31 बोतल देशी शराब, 33 बोतल अंग्रेजी शराब, 60 कैन बीयर व 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

0

श्रावस्ती। थाना सिरसिया पुलिस द्वारा आरोपी मनोहर पुत्र बाबूराम निवासी सुहेलवा, परदेशी पुत्र महावीर निवासी टिटिहिरिया आसमान सिंह थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 10-10 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

वही थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा आरोपी कमलेश पुत्र दाताराम निवासी मिर्जापुर, रामगोपाल पुत्र रामयश निवासी मिर्जापुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के कब्जे से नाजायज 31 बोतल देशी शराब, 33 बोतल अंग्रेजी शराब-60 कैन वीयर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।