12 चौकियों से होगी बाढ़ क्षेत्र की निगरानी, एसडीएम ने किया निरीक्षण

पलियाकलां खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। तहसील क्षेत्र में शारदा नदी का जलस्तर घट रहा है। आज मात्र बनबसा बैराज से 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। तहसील क्षेत्र के 3 गांव बाढ़ प्रभावित हैं। इनमें खाले पुरवा चौरी दुबहा मजरा कुंवरपुर खुर्द तथा गोविंद नगर कालोनी शामिल है। रास्तों में जलभराव के कारण इन तीनों गांवों में आवागमन के लिए नावें लगा दी गई हैं।
आज बाढ़ का निरीक्षण उप जिलाधिकारी पूजा यादव, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भानु प्रताप सिंह ने सहित स्टाफ किया। आज के निरीक्षण में शारदा पुल गांव श्रीनगर मिल कॉलोनी आदि भी शामिल रहे। तहसील पलिया में 80 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। यह इन्हीं तीनों गांव के लोग हैं। जहां आवागमन के लिए नावों की व्यवस्था की गयी है। तहसील में जल से कुल भूमि 100 हेक्टेयर प्रभावित है।
80 हेक्टेयर कृषि भूमि जिस पर फसल बोई गई है। तहसील प्रशासन बाढ़ की निगरानी में पूर्ण रूप से लगा हुआ है। कहीं पर किसी को परेशानी न हो पूरी तहसील में 12 बाढ़ चौकियां भी बनाई गई। इनमें पब्लिक इंटर कॉलेज भवन संपूर्णानगर, पंचायत भवन खजुरिया प्राइमरी पाठशाला बम नगर, गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल महंगापुर, प्राइमरी पाठशाला पटिहन, प्राइमरी पाठशाला मरौचा, बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया, नौगवां बाजार की खाली पड़ी दुकाने प्राइमरी पाठशाला चंदन चौकी प्राइमरी पाठशाला मलिनिया तथा जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा को बनाया गया है।
- Advertisement -