1962 का शुभारम्भ: सीएम योगी ने 520 वेटरनरी एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

पशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए योगी सरकार ने रविवार को 520 वेटरनरी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा दी है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। पशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए योगी सरकार ने रविवार को 520 वेटरनरी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा दी है। सीएम योगी ने पशुओं के उपचार के लिए 201 करोड़ की लागत से मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस मौके पर टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 का शुभारम्भ भी किया गया।

5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से सीएम योगी ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर 12 लाख गोवंश हैं, जिसकी जिम्मेदारी सरकार उठा रही है। 10 लाख के करीब गोवंश को रखकर उनके बेहतर जीवन के लिए सरकार काम कर रही है।

हाइब्रिड मॉडल के तहत देश का अनूठा मॉडल

मोबाइल वेटरनरी यूनिट ईएसवीएचडी योजना के तहत जीपीएस से लैस हैं। प्रदेश के सभी जिलों में पशुपालकों को मेडिकल और स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश के 5 जोन में 5 ऑपरेटर द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा। एमवीयू का संचालन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा जो देश का अनूठा मॉडल है।

बता दें, मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सुविधा 1962 टोल फ्री नंबर के जरिए संचालित होगी। कॉल करने बाद निर्धारित स्थान पर वेटरनरी यूनिट पहुचेंगी। यूनिट का संचालन सुबह 8 से 2 बजे तक और इमरजेंसी में 10 से रात्रि 8 बजे तक होगा। ये सभी यूनिट जेपीएस प्रणाली युक्त अत्याधुनिक मोबाइल ऐप द्वारा संचालित होगी। इसको लेकर निदेशालय स्तर पर एकीकृत केंद्रीय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर को स्थापित किया गया है। प्रत्येक जिले के हिसाब से न्यूनतम दो और अधिकतम 14 एमवीयू आवंटित की जाएंगी।