गोरखपुर में मिले 212 नए कोरोना पॉजिटिव केस, एक की मौत

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना मरीजों सूची के अनुसार आज 212 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। अब गोरखपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5659 हो गई है। जिनमें से 1064 मरीजों का इलाज हो चुका है जो स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं बताया जाता है। 1957 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन के तहत तो 2531 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

रविवार को कोरोना वायरस से एक मरीज की मृत्यु हो गई है। गोरखपुर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 87 पहुंच गया है। गोरखपुर में जो 212 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उनमें सदर क्षेत्र के 109 तो ग्रामीण क्षेत्र के 86 व अन्य 17 मरीज पॉजिटिव शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में जो 109 नए मरीज पाए गए हैं उनमें शाहपुर क्षेत्र में इक्कीस, तिवारीपुर क्षेत्र में चार, रामगढ़ ताल क्षेत्र में नौ, गोरखनाथ क्षेत्र में इक्कीस, कैंट क्षेत्र में चौबीस, चिलुआताल क्षेत्र में छह, राजघाट क्षेत्र में आठ, कोतवाली क्षेत्र में दस, गुलरिया क्षेत्र में छह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में जो 86 नए केस सामने आए हैं, उनमें भटहट क्षेत्र में चार, चरगांवा क्षेत्र में चौदह, पिपरौली क्षेत्र में दो, बांसगांव क्षेत्र में एक, गोला क्षेत्र में पांच, सहजनवा क्षेत्र में चार, गगहा क्षेत्र में चार, जंगल कौड़िया क्षेत्र में चार, सरदारनगर क्षेत्र में सत्ताइस, कैंपियरगंज क्षेत्र में आठ, खोराबार क्षेत्र में नौ, उरुवा क्षेत्र में चार व अन्य सत्रह नए मरीज पाए गए हैं।