शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

देवीपाटन मंडल में 2366 कोरोना के एक्टिव केस

0

गोण्डा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव ने बताया है कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है।

मण्डल के जनपदों से 06 अगस्त 2020 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 टेस्टिंग के लिए कुल 3889 सैंपल पाए गए, जिसमें जनपद गोंडा से 1050, जनपद बलरामपुर से 1051, बहराइच से 1137 तथा श्रावस्ती से 651 सैंपल टेस्टिंग के लिए अर्ह पाए गए हैं।

आयुक्त ने बताया कि मण्डल में शुरुआत से कुल 2366 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं जिसमें जनपद गोंडा में 977, बलरामपुर में 338, बहराइच में 827 तथा श्रावस्ती में 224 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं।