कन्नौज में 29 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। कन्नौज में आज 29 मरीजो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसमे कचहरी टोला में एक, गंगरौली में एक, गौरैयापुर जलालाबाद में एक, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में एक, सीएचसी तिर्वा में एक, टेराजाकेट में एक, मोहल्ला सर्राफान छिबरामऊ में तेरह, सिकंदरपुर में दो, अब्दुलपुर में एक, सरायप्रयाग में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
इसके अलावा सुभाष नगर पुराना मंदिर तिर्वा में एक, मलिकपुर में एक, सीएचसी गुरसहायगंज में एक, हर्ष वर्धन नगर डाक बंगला रोड में एक, कटरा छिबरामऊ में एक संक्रमित मिला है। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1345 हो गयी है तथा अब तक 1094 स्वस्थ होकर घर जा चुके है। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 242 है। अब तक कुल 09 लोगो की मृत्यु हो चुकी है।