ऐरा शुगर मिल में एंटीजेन जांच में निकले 4 कोरोना मरीज

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर के अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही के नेतृत्व में गोविंद शुगर मिल ऐरा खमरिया में एहतियातन आज कोविड- 19 की एंटीजेन किट से जांच का निःशुल्क कैम्प लगाया गया। जहाँ पर मिल में कार्य करने वाले करीब 58 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई।
जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए।यह लोग इसी मिल में कार्य करते हैं । बाकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव रही। वहीं सीएचसी में भी ओपीडी में आये करीब 32 लोगों के आरटीपीसीआर सेम्पल जांच के लिये लखनऊ लैब भेजे गए हैं। डॉ. स्नेही ने बताया कि आज से 24 घण्टे के लिए शुगर मिल को बंद कराया जा रहा है।
कल फिर मिल में कैम्प लगाकर संदिग्धों की जांच की जाएगी। कल ही मिल को सेनेटाइज कराया जाएगा। दोनों संक्रमित व्यक्तियो को जगसड शिफ्ट किया जा रहा है। कल ही कॉन्टेक्ट सर्वे ट्रेसिंग आदि का कार्य किया जाएगा। अधीक्षक ने बताया कि ब्लॉक में नियमित रूप से कोविड- 19 के जांच शिविर रोज चल रहे हैं।
- Advertisement -
जो भी व्यक्ति अपनी कोरोना की जांच कराने के इच्छुक हों वह अपना आधार कार्ड लेकर अपनी जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आकर करा सकते हैं।इस दौरान डॉ. जितेंद्र बहादुर डॉ. संतोष निराला डॉ. प्रीती वर्मा डॉ. आरबी गुप्ता अजय चौधरी सिम्मी गौतम प्रदीप वर्मा समेत अन्य स्टाफ का पूरा पूरा सहयोग मिला।