अवैध तरीके से मांस काटते 4 लोग गिरफ्तार, 100 किलो मांस बरामद

0

इटावा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि 16 जुलाई को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करने के लिये क्षेत्र में पैदल गस्त की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि बैरून टोल में कुछ अज्ञात लोग कासिम के मकान में अवैध तरीके से भैंस काट रहे है। जिससे अनावश्यक गन्दगी उत्पन्न हो रही है तथा सक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहंचकर मौके से 04 अभियुक्तों को भैंस काटते हुए पकड़ लिया। मौके से अधकटी भैंस तथा भैंस काटने का सामान बरामद हुआ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा किये गये कृत पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 03 महामारी अधिनियम एवं 11(1)आई पशु क्रुरता अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

पुलिस द्वारा आशिफ पुत्र हलीम, अशलम पुत्र मौहम्मद हनीफ, नाशिर पुत्र एहसान, शोहराब पुत्र हलीम को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 100 किग्रा मांस (कटा हुआ सिर, पैर, मांस आदि), चार छुरी, एक बांका, एक कुल्हाड़ी बरामद की गई।