बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे 4 लोग, नहर में गिरी कार, एक की लाश मिली

गाजियाबाद (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक कार मसूरी नहर में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची टीमों ने राहत कार्य शुरू किया। नहर के अंदर गिरी कार निकाल ली गई है लेकिन कार सवार अभी भी लापता हैं। घटना मसूरी इलाके की है। लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में चार लोग सवार होकर बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में मसूरी गंगनगर के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार तेज रफ्तार चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। एनएच-9 पर कार डिवाइडर से जा टकराई। कहा जा रहा है कि देर रात होने के कारण ड्राइवर को झपकी आ गई और उसने कार से अपना नियंत्रण खो दिया।
- Advertisement -
रात लगभग 2 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
कार डिवाइडर से जाकर टकराई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर के ऊपर से होकर सीधे नहर में जा गिरी। रात लगभग दो बजे मौके पर पहुंची गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमों ने सर्च अभियान शुरू किया। शनिवार सुबह नहर से एक युवक की लाश बरामद की गई जबकि तीन की तलाश अभी जारी है।
एनडीआरएफ टीम ने क्रेन की सहायता से नहर में गिरी कार भी बाहर निकाल ली है। कार में सवार बरेली के रहने वाले थे। उनके नाम पंकज उर्फ परमवीर (28), आशीष ध्यानी (30), विन्नी (29), संजीव उर्फ मोनू (38) बताए जा रहे हैं।