नेपाल ले जा कर चोरी की बाइक बेचने का भंडाफोड़, 19 बाइक सहित 4 चोर गिरफ्तार

बहराइच। फर्जी नंबर प्लेट व कागज तैयार करके चोरी के वाहनों को नेपाल ले जाकर बेचने वाले गिरोह का नानपारा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। अंतर जनपदीय चार चोरों के साथ चोरी की 19 बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस ने फर्जी कागज व नंबर प्लेट तैयार करने वाले उपकरण भी बरामद किए है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसपी विपिन मिश्रा ने जिले में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नानपारा कोतवाल डीके श्रीवास्तव हमराही एसआई शैलकांत उपाध्याय, अनुज त्रिपाठी, सिपाही रवि शंकर पांडेय, प्रभात कुमार यादव, सुरेंद्र मौर्या आदि के साथ नानपारा में चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एसआई शैलकांत उपाध्याय व अनुज त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग फर्जी कागज व नंबर प्लेट लगाकर चोरी के वाहन को नेपाल बेचने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने कुर्मीयनपुरवा बाईपास चौराहे पर पहुंचकर नानपारा की तरफ से आने वाली सभी मोटरसाइकिल सवारों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। तभी सामने से दो मोटरसाइकिलों पर तीन लोग सवार होकर आते दिखे। पुलिस को देखकर पीछे वाले बाइक सवार गाड़ी मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके दो लोगों को दबोच लिया। एक युवक भाग गया। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि चोरी की बाइक है और नेपाल बेचने जा रहे थे। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर नानपारा में मिरयासी टोला में स्थित मकान व हाते से चोरी की 17 बाइकें बरामद कीं।
इनके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हाते में तलाशी के दौरान पांच परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के पत्र जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का मोनोग्राम लगा प्रिंट प्रारूप व फार्म, छीनी, हथौड़ा, दो नंबर प्लेट सादा व चार रिंच बरामद हुआ। पकड़े गए चोरों की पहचान नानपारा निवासी सफीक हाजी उर्फ हाजी, सलमान, फैज खां उर्फ सैफू व श्रावस्ती के मल्हीपुर निवासी फिरोज के रूप में हुई। पकड़े गए सभी चोरों को जेल भेज दिया गया है।