कन्नौज में दो दिन में 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। जिले में दो दिनों में 45 नये संक्रमित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिवआई है। मरीजों में हुसेपुर करन सौरिख में 01, मंडी बाजार तिर्वा में 01, श्रवन शीतालय तिर्वा रोड में 01, आकिलपुर में 01, मधुपुर मियागंज में 01, बड़ा बाजार में 01, पूर्वी बायपास छिबरामऊ में 01, मिश्रीपुर में 01, नवीगंज मैनपुरी के 02, नगर पालिका गुरसहायगंज में 02, अफ़सारी मोहल्ला तालग्राम में 03, पाण्डेयपुरवा जलालाबाद में 01 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।
इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया गुरसहायगंज 01 कर्मी, राजकीय मेडिकल कॉलेज कर्मी 01, ठठिया में 01, त्रिपाठी नगर छिबरामऊ में 01, बालायपुल कन्नौज में 01, मकरन्द नगर में 01, मलिकपुर में 02, डुंडवा बुजुर्ग में 01, मोहल्ला साफरान छिबरामऊ में 01 संक्रमित मिला है। आज कन्नौज में 19 संक्रमितों की रिपोर्ट में कन्नौज के सरायमीरा में 01, रौरी छिबरामऊ में 02, कसावा छिबरामऊ में 08, मेडिकल कॉलेज तिर्वा में 01, छिदरामउ में 01, गौरैया पुर में 01, कुतलुपुर में 01, PHC गुरसहायगंज में 01, बिहारीपुर इंदरगढ़ में 01, रेवा कन्नौज में 01 संक्रमित मिला है।