पाकिस्तान के चमन में भीषण विस्फोट में 5 की मौत, 20 घायल

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज डेस्क)। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के साथ सटे चमन शहर में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत के नजदीक हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चमन शहर के माल रोड क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर शक्तिशाली विस्फोटक लगा हुआ था जिसके धमाके से नजदीकी मैकेनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बम धमाके की कड़ी निंदा करते हुए इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शाेक एवं संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बम धमाके में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.