उत्तर प्रदेश में 145 मार्गों के लिए 52.79 करोड़ आवंटित

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 145 मार्गों के चालू कार्यों के लिए 52 करोड़ 79 लाख 47 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है।

डिप्टी सीएम ने सोमवार को बताया कि इन 145 कार्यों में जनपद अलीगढ़ में 10, अम्बेडकरनगर में चार, बलिया में दो, चित्रकूट में चार, देवरिया में पांच, जालौन में चार, झांसी में 12, कन्नौज में पांच, कानपुर नगर में नौ, हरदोई में आठ, लखीमपुर-खीरी में पांच, सीतापुर में 23, मेरठ में दो, अमरोहा में पांच, बिजनौर में चार, मुरादाबाद में पांच, सहारनपुर में नौ, गाजीपुर में दो, वाराणसी में 10, महोबा में चार, बदायूं में तीन, रायबरेली में दो तथा सामली, चन्दौली, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, बाराबंकी, आगरा, बहराईच में एक-एक मार्गों पर कार्य चल रहा है।

श्री मौर्य ने बताया कि राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में लोहिया पथ पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य हेतु विक्रमादित्य चैराहे से 1090 तक एक करोड़ 35 लाख 17 हजार रुपये की धनराशि उप्र शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश भी शासन के लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने आगे बताया कि जनपद झांसी, बुलन्दशहर, कौशाम्बी, अलीगढ़, जालौन, अमेठी में स्वीकृत सात चालू कार्यों के लिए जिला मार्ग योजनान्तर्गत 23 करोड़ 45 लाख 98 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

इस सम्बन्ध में भी आवश्यक शासनादेश जारी कर दिये गये हैं। जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जिन प्रयोजनों के लिए धनराशि स्वीकृत की गयी है, उसी प्रयोजनों में व्यय की जाय। समस्त कार्य निर्धारित व अनुमोदित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुरूप सम्पादित कराए जायं, ताकि उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। डिप्टी सीएम ने निर्देश दिये हैं कि आवंटित धनराशि का सदुपयोग जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाय तथा सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से पूरे किये जाये।