जिले में सोमवार को मिले 8 कोरोना पॉजिटिव

कन्नौज। जिले में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दूसरे दिन फिर बढ़ गई। आज 08 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 08 मरीजो में 07 मरीज कन्नौज शहर के है जिसमे 02 मोहल्ला शिखाना, 01 सरायमीरा, 04 उदैतापुर (मानीमऊ), 01 छिबरामऊ का है। 02 दिन में 14 मरीज मिलने से फिर हडकंप मच गया है।
ये भी पढ़ें : यूपी की बीजेपी सरकार अमीरो के हाथ की कठपुतली बन गयी है: नवाब सिंह यादव
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण स्वरूप ने बताया कि कुल मरीजों की संख्या अब 262 हो ग्ई है जबकि 232 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बाहर से आने वाले लोगों को ही कोरोना हो रहा है तथा जो लोग उनके संपर्क में आते है वह भी संक्रमित हो जाता है। कल जिले में 06 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
- Advertisement -
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के स्वरूप ने बताया कि छह मरीजों में तीन मरीज सदर ब्लॉक के आकिलपुर के है। एक विवाहिता अपने पति व दो बेटियों के साथ गुरुग्राम से अपनी बीमार माँ को देखने आई थी। यहां उसे संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए जिसपर उसने जिला अस्पताल में अपना टेस्ट कराया। आज विवाहिता व उसकी दोनो बेटियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
ये भी पढ़ें : कन्नौज: फर्जी दस्तावेज़ पर फर्जी शिक्षिका, दस वर्षो से कर रही थी नौकरी
इसी तरह तिर्वा मंडी बाजार के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी वह कानपुर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार को देखने गया था जहां उसे संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए। उसने प्राइवेट ट्रू नेट मशीन से जांच कराई थी जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। गुरसहायगंज के मुरादगंज के एक युवक के संपर्क में आने से एक किशोरी व महिला संक्रमण का शिकार हुई है। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को कनपटियापुर के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।