पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके, तीव्रता 7.2

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज)। पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान : आतंकी हाफिज व जमात-उद-दावा नेताओं के बैंक खाते बहाल
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने शुक्रवार को कहा कि आज सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पोर्ट मोरेसबी से 174 किलोमीटर नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें : चीन में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, झिनजियांग में लाॅकडाउन
उल्लेखनीय है कि पापुआ न्यू गिनी प्रशांत महसागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आता है। यहां पर तेजी से भूकंप आते रहते हैं और ज्वालामुखी फटता रहता है।