एक अस्पताल में एक दिन में होंगे अधिकतम 10 सर्जरी, Covid-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुयी नसबंदी

0

देवरिया (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। शासन ने कोरोना काल में नसबंदी की संख्या निर्धारित कर दी है। एक अस्पताल में एक दिन में Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकतम 10 नसबंदी ही हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में दोबारा नसबंदी की सुविधा शुरू कर दी है। इसी क्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिले में प्रथम चरण में देसाई देवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर तीन महिलाओं की नसबंदी के साथ इस सेवा की शुरूआत कर दी गयी।

एसीएमओ आरसीएच डॉ. बीपी सिंह ने बताया जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा 11 जुलाई से शुरू हुआ है। इसके तहत लोगों को जनसंख्या नियोजन के महत्व जागरूक करते हुए परिवार नियोजन (Family planning) के साधन मुहैया कराए जा रहे हैं। 14 जुलाई से लोगों को नसबंदी की सुविधा मिलने लगी है, लेकिन एक अस्पताल में एक दिन में अधिकतम 10 नसबंदी हो हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पखवाडे में देसाई देवरिया सीएचसी पर तीन महिलाओं की नसबंदी कर ऑपरेशन की शुरुआत की गई है।

- Advertisement -

अपराध की दुनिया: गोरखपुर के 24 बदमाश लंबे समय से लापता, पुलिस थी इनसे बेखबर

सीएचसी के सर्जन डॉ सूर्यभान सिंह कुशवाहा ने इन महिलाओं को नसबंदी सेवा दी। एसीएमओ ने बताया कि फिजिकल डिस्टेंसिंग (Physical distancing) सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इच्छुक लोग अपने निकटतम अस्पताल में या आशा कार्यकर्ता के सहयोग से पंजीकरण करा सकते हैं।