रिक्शा चालक के लिए ‘आप’ के कार्यकर्ता ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। आम आदमी पार्टी के तत्वावधान मे उप जिलाधिकारी कार्यालय (Deputy Collector Office) मे एक ञापन दिया गया। मामला रामसजीवन नामक व्यक्ति रिक्शा चालक है, जो नित्य की भाँति रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
एक दिन रिक्शा (Rckshaw) चलाकर वापस जवाहर नगर, बिल्हौर घर जा रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर रिक्शा ईशन नदी मे गिर गया। जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी (Spinal cord) टूट गई। विगत 6 माह से बिस्तर पर लेटा कराह रहा है। इलाज के नाम पर फूटी कौड़ी पास नही है। खाने को दाने दाने को मोहताज है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकरताओ ने उपजिलाधिकारी से मिलकर रामसजीवन (Ram Sajeevan) का सही ढंग से इलाज करवाने व परिवार के सदस्यों को भोजन उपलब्ध कराने के बावत ज्ञापन दिया। ताकि उसको सरकारी मदद मिल जाती, जिससे समुचित इलाज ठीक ढंग से हो सके साथ ही राशन की व्यवस्था हो जाये।
- Advertisement -
इस अवसर पर अजात शत्रु शुक्ला, राजेन्द्र कुमार, सर्वेश श्रीवास्तव व हिमांशु आदि मैजूद रहे!