सड़क हादसा : स्कूटी और ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्कूटी और ट्रक में हुई टक्कर में स्कूटी पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में फंसी स्कूटी काफी दूर तक घिसटती चली गई।

पुलिस अधीक्षक आनंद के मुताबिक, कटरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का रहने वाला रामदीन (40) अपनी भाभी सुरजा देवी (35) और तीन साल के भतीजे के साथ शुक्रवार देर रात रिश्तेदारी से लौट रहा था।

आनंद ने बताया कि कटरा कस्बे में रामदीन की स्कूटी एक ट्रक से टकरा गई और उसमें फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार तीनों लोगों को इलाज के लिए बरेली भेजा, लेकिन वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आनंद ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुटी है।

शिकायत के बाद बनी सड़क 24 घंटे में उखड़ी, भड़के विधायक