37 की हुईं कटरीना कैफ, B ग्रेड फिल्म से रखा बॉलीवुड में कदम इस फिल्म से कमाया नाम

0

मुंबई. एक्ट्रेस कटरीना कैफ गुरुवार को 37 साल की हो गईं। उनका जन्म हांगकांग में 6 जुलाई 1983 को हुआ था। इनके पिता कश्मीरी और मां विदेशी हैं। कैट का असली नाम कैटरीना टरकॉट है। ये बहुत छोटी थी तभी इनके माता पिता का तलाक हो गया, जिसके बाद से कैट अपनी मां के साथ रहने लगीं।

कटरीना के पिता कश्मीरी और मां अंग्रेज
कटरीना की माने तो इनके पिता मौहम्मद कैफ ब्रितानी करोबारी हैं, जिनके पूर्वज कश्मीर से आए थे। मां अंग्रेज वकील और दान कार्यकर्ता हैं। ये 7 भाई-बहन हैं। कट्रीना की मां सामाजिक कल्याण संस्थानों से जुड़ी हुई थीं, जिसकी वजह से उन्हें कई देशों में जाना पड़ता था। कैट के जन्म के बाद उनका परिवार कुछ दिन चीन में रहा फिर जापान, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, बेल्जियम और अन्य यूरोपीय देश में रहा। आखिर में फैमिली लंदन में आकर बस गई।

14 साल की उम्र में शुरू की थी मॉडलिंग
कैट ने 14 साल की उम्र में हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्ट लिया और जीता। यहीं से उनके मॉडलिंग करियर की शुरूआत हुई। लंदन के एक फैशन शो में फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ी, जिन्होनें उन्हें अपनी फिल्म बूम का ऑफर दिया, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही। भारत में शूटिंग के दौरान कैट को अन्य कई ऑफर मिलने लगे तो उन्होनें भारत में ही रहने का फैसला कर लिया।

मैंने प्यार क्यूं किया से मिली फिल्म जगत में पहचान
बूम की असफलता के बाद कैट ने मल्लीस्वारी नामक एक तेलुगू फिल्म की, लेकिन इसमें भी उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार से वापसी की। इस फिल्म में कैट अभिषेक बच्चन की प्रेमिका बनी। यहां से उनका फिल्मी करियर चल पड़ा और पहली बार डेविड धवन की मैंने प्यार क्यूं किया में मुख्य भूमिका में दिखीं। इसमें उनके साथ सलमान खान, सुहेल खान और सुष्मिता सेन भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म सफल रही और कैट को फिल्म जगत में पहचान मिली।

सलमान खान को माना जाता है कैट का गॉड फादर
बॉलीवुड में कटरीना के करियर को संवारने और उन्हें स्थापित करने का काफी क्रेडिट सलमान खान को दिया जाता है। कहा जाता है कि मैंने प्यार क्यूं किया के सेट पर कैट की सादगी सलमान को भा गई और वो कैट को अपना दिल दे बैठे। सलमान के साथ अफेयर के चलते कैट को कई फिल्मों में सलमान के ऑपोजिट लिया गया। सलमान-कैट की जोड़ी सभी को खूब पसंद आने लगी, लेकिन इस जोड़ी को 2010 में रणबीर की नजर लग गई। फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के दौरान कैट को रणबीर से प्यार हो गया।

जब सलमान को छोड़ रणबीर के साथ लिव इन में रहने लगीं कैट
कहा जाता है कि रणबीर के लिए कटरीना ने सलमान को छोड़ दिया और रणबीर के साथ लिव इन में रहने लगीं। हालांकि, ये प्यार ज्यादा दिन नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए। जिसके बाद कैट को दोबारा से सलमान का साथ मिल गया।

कैट के लिए ये फिल्म रही खास
2007 में कैट की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ हमको दीवाना कर गये में जमी और इन दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके बाद कैट को अक्षय के ऑपोजिट नमस्ते लंदन में कास्ट किया गया। ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद अक्षय के साथ उन्होंने कई फिल्में की।