मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं…एक्ट्रेस ने अमित शाह को ट्वीट कर लिखी ये बात

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में चौतरफा सीबीआई जांच की मांग शुरू हो गई है। इसी क्रम में अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट कर सीबीआई जांच शुरू करने की अपील की है। रिया ने इसको लेकर कुल 2 ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने अपनी बात कही है। रिया के इस ट्वीट को काफी रीट्वीट किया जा रहा।
एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखी ये बात
पहले ट्वीट में रिया ने लिखा, आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। उसकी अचानक हुई मौत को एक महीने से ज्यादा हो गए हैं। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है। हालांकि, न्याय की तलाश में मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि आप इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करवाएं।
रिया ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करवाइए। मैं बस ये समझना चाहती हूं कि वो कौन सा दबाव था जिसने सुशांत को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया। निवेदक रिया चक्रवर्ती। सत्यमेव जयते अमित शाह सर।
रिया के अलावा इन लोगों ने भी की CBI जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस मुख्य रूप से अब तक सिर्फ इतना पता कर सकी है कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई। वह पिछले कई महीनों से काफी तनाव में थे। मामले में अब तक एक्ट्रेस रूपा गांगुली, शेखर सुमन और दिग्गज नेता पप्पू यादव सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।