दुकानदारों पर चला प्रशासन का चाबुक, कई दुकानें सील

अम्बेडकर नगर। बिना मास्क पहने हुए दुकानदारों पर चला प्रशासन का चाबुक। बुधवार को पटेल नगर तिराहे से बस स्टैंड तक एसडीएम सदर मैनुल इस्लाम व सीओ सदर धर्मेन्द्र सचान ने बिना मास्क पहने दुकानदारों का चालान किया। जिसमें से कुछ दुकानदारों को मौके पर ही जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया तो वहीं कई दुकानों को सील भी किया गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिलेभर में मास्क न पहनने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को पटेल नगर तिराहे से बस स्टैंड तक आठ दुकानदारों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा और मास्क पहनने की होड़ लगी रही। मंगलवार को भी इसी तर्ज पर बिना मास्क पहने शहजादपुर मार्केट में ग्यारह लोगों का चालान कर दुकानों को सील करने की कार्यवाही एसडीएम सदर व सीओ सिटी द्वारा की गई थी।
सदर एसडीएम ने बताया कि इस अभियान में अकबरपुर व शहजादपुर में दर्जनों दुकानों को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए लोगों को मास्क पहनने का संदेश दिया जा रहा है। वहीं सीओ धर्मेन्द्र सचान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। इसलिए सभी लोग मास्क जरूर लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। इससे पहले भी मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा चुकी है।। दुकानों में दुकानदार और कर्मी मास्क अगर बिना मास्क के मिले तो उन दुकानों को सील कर दिया जा रहा है।