राहुल यादव उर्फ शशांक को जिला सचिव बनाये जाने पर अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

बिल्हौर, कानपुर (संदेशवाहक न्यूज)। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष द्वारा बिल्हौर निवासी राहुल यादव उर्फ शशांक को पार्टी का जिला सचिव बनाये जाने पर अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।
उपस्थित अधिवक्ताओं ने लड्डू खिलाते फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनियुक्त जिला सचिव राहुल यादव ने कार्ययोजनाओं के विषय में संक्षिप्त वक्तव्य दिया और पार्टी मजबूती देने के लिए बूथस्तर को मजबूत करने की बात कही।
उक्त स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर एडवोकेट रामकिशोर पाल अध्यक्ष बार एसोसिएशन बिल्हौर, नितिन कटियार, कमल मिश्रा, शिवम सैनी, जीतू, नीरज रावत, विपिन भदौरिया, नरेंद्र सिंह, एडवोकेट अजीत सिंह, एडवोकेट राजकुमार भदोरिया एवं करणी सेना के प्रांतीय महामंत्री शिवांक चंदेल आदि दर्जनों शुभचिंतक उपस्थित रहे।
- Advertisement -