उमस के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से म‍िली राहत

0

लखनऊ। राजधानीवासियों को बीते दो-तीन दिन से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे है। बुधवार को राहत मिली। मंगलवार रात से ही बादलों ने डेरा जमा लिया था और तड़के कई इलाकों में बौछारें पड़ीं।आसमान पर काले बादलों का डेरा है। बादल गरज रहे हैं और रिमझिम बारिश व ठंडी हवा चल रही है। इसके चलते मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन बादलों की आवाजाही रहेगी और कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। इसके चलते तापमान भी कुछ कम होगा।

बताते चलें कि इधर दो-तीन दिन से तीखी धूप के चलते मौसम लगातार गर्म बना हुआ था। वहीं उमस भी बहुत थी। सोमवार को तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में लोग अच्छे मौसम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बुधवार को सुबह खुशगवार मौसम के साथ हुई तो लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बारिश का सिलसिला बना हुआ है। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है।

यहां होगी बार‍िश

- Advertisement -

मौसम व‍िभाग के अनुसार प्रदेशभर में कई जगहों पर कहीं हल्‍की तो कहीं तेज बार‍िश की संभावना है। मौसम व‍िभाग के अनुसार अलीगढ़ मथुरा, बुलंदशहर, गाज‍ियाबाद, गौतमबुधनगर, बागपत, मुजफ्पफरनगर, ब‍िजनौर, हापुड़, मेरठ, अमरोह, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्‍नौज, कानपुर, उन्‍नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्‍ती, बलरामपुर, बस्‍ती, रायबरेली, अमेठी, अयोध्‍या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, देवर‍िया, संतकबीरनगर में बार‍िश की संभवाना बनी हुई है।