दो दिन के लॉक डाउन के बाद सोमवार को बाजार में रही चहल पहल

0

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहा। 15 अगस्त होने के कारण सरकारी छुट्टी भी थी। रविवार को पूरी तरह से लॉक डाउन रहा और बाजारें भी बंद रहीं। सोमवार को रोज की तरह बाजार खुली जिसके कारण बाजार में काफी चहल पहल नजर आयी।

आज बरसात के बाद बहुत तेज धूप निकली जिससे काफी उमस रही। दो दिन के बाद छोटे छोटे दुकानदार भी बाजार में नजर आए जिन्होंने समान की खरीदारी की। आम आदमी की दिनचर्या फिर पुरानी पटरी पर लौटती नजर आयी। कोरोना के कारण जो दहशत थी वो अब कम नजर आयी। हालांकि अभी भी 10—15 प्रतिशत लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उनके लिए कानून का भी डर नहीं है।

वैसे रोज चैकिंग के नाम पर सरकार व पुलिस बिना मास्क वालो से लाखों रुपया वसूल कर रही है लेकिन यह समस्या कानून से हल होती नजर नही आ रही है इसके लिए लोगो को प्रेरित करना ही सबसे बेहतर होगा। सामाजिक संस्थाएं आगे आकर लोगों को समझाने व प्रेरित करने का काम करें तो यह समस्या हल हो सकती है।

- Advertisement -

आज इसकी पहल वरिष्ठ नागरिक समिति के सरंक्षक केशव दास टण्डन ने की। उन्होने स्वयं सचिव मास्टर शकील अहमद सिद्धीकी के राथ बाजार में मास्क बाँटे।उनके इस कार्य को काफी सराहा गया। बाबू यह कार्य अभी जारी रखेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.