ताजमहल और आगरा फोर्ट को छोड़कर 1 सितंबर से खुलेंगे आगरा के ये स्मारक, DM ने जारी किया आदेश

0

आगरा. यूपी के आगरा में जिला प्रशासन ने अनलॉक के तहत एक सितंबर से स्मारकों को खोलने का फैसला किया है। हालांकि, ताजमहल और आगरा फोर्ट को फिलहाल नहीं खोला जाएगा। इन्हें छोड़कर सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला, महताब बाग खोलने के आदेश डीएम ने जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, यूपी में सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार लॉकडाउन में शनिवार और रविवार को ये स्मारक बंद रहेंगे।

आदेश में कहा गया, पूर्व निर्धारित बफर जोन के आदेशों को संशोधित कर, साप्ताहिक बंदी (शनिवार/रविवार) को छोड़कर कोविड-19 के सुरक्षा मानक (मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग) के साथ आगरा मे ताजमहल/आगरा किला को छोड़कर अन्य समस्त स्मारक पूर्व निर्धारित समयानुसार एक सितंबर 2020 से खोले जाएंगे। यहां आने के लिए जन सामान्य को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखना होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.