अहमदाबाद: कोविड अस्पताल में महिला मरीज के बालों में आग लगने से आईसीयू जल कर हुआ राख, 8 मरीजों की मौत

अहमदाबाद: अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके मे बना कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। आग रात के 3.30 बजे आईसीयू के बेड नंबर 8 के पास शॉर्ट सर्किट से बेड पर लेटी महिला मरीज के बालों तक पहुंच गई। इससे वह घबरा गई। उसे बचाने के लिए एक अटेंडेंट पास आई तो उसके पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट में आग लग गई। इसके बाद आग बुझाने के लिए दो कर्मचारी और आगे आए तो वे भी जख्मी हो गए। हादसे के समय आईसीयू में 10 मरीज थे। सभी की मौत हो गई है।
पूरा आईसीयू जल कर हुआ राख
आईसीयू में आग लगने के दौरान भगदड़ मच गई। इसी दौरान एक ऑक्सीजन सिलेंडर गिर गया और उसमें आग फैल गई। इससे मरीजों को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिला और पूरा आईसीयू जल गया।

15 मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्ट ने बताया कि जब तक हम यहां पहुंचे, तब तक पूरा आईसीयू खाक हो चुका था। आग फैलने का कारण ऑक्सीजन के सिलेंडर थे। दूसरी तरफ, हॉस्पिटल के दूसरे माले पर 40 मरीज थे, वहां तक धुंआ था। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। यहां पर भी कई मरीजों को ऑक्सीजन लगी थी। इसलिए खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था। इन सबके बीच ब्रिगेड के 40 जवानों की टीम अंदर पहुंची और एक-एक कर सभी मरीजों को बाहर निकाला गया।