AIMIM ने डॉ कफील खान के रिहाई की मांग की, NSA के तहत है जेल में बंद

0

बहराइच (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। पिछले काफी समय से NSA के तहत जेल में बंद गोरखपुर के डॉ. कफील खान (Dr Kafil Khan) की रिहाई की मांग की गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय कैसरगंज पहुंचकर उनकी रिहाई के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गलत तरीके से जेल में डाल रखा है।

बुधवार को पार्टी के जिलाअध्यक्ष मिर्ज़ा शमीम बेग (Mirza Shamim Baig) के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष तौकीर खान ने एसडीएम कैसरगंज (SDM Qaiserganj) को ज्ञापन देते हुए मांग की कि डॉक्टर कफील खान को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य एवम मानवीय आधार पर रिहा किया जाए। उन पर की गयी बेबुनियादी कार्यवाही और एनएसए को वापस लिया जाए। अपनी बात को रखते हुए कहा कि कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर जैसे लोगों को कोई सज़ा नहीं होती है। क्योंकि उनको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। वहीं समाज की सेवा करने वाले डॉक्टर जिनकी कोरोना के समय देश को जरूरत है। उनको जेल में डाल दिया गया है।

एसडीएम (SDM) के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने BRD मेडिकल कॉलेज में तीन साल पहले हुए ऑक्सीजन कांड (Oxygen scandal) मामले में उन्हें जेल भिजवाया था, लकिन जांच में वह सही पाए गए और उनकी रिहाई हो गई। लेकिन बाद में अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में दिए गए उनके भाषण को आधार बनाकर सरकार ने फिर से कार्रवाई की और जेल भिजवा दिया। कहा कि जमानत मिलने के बाद भी उनकी रिहाई नहीं की गई और उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई।

- Advertisement -

आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जानबूझ कर उनका उत्पीड़न कर रही है। उनके खिलाफ लगे एनएसए को निरस्त करते हुए उन्हें रिहा किया जाए। ताकि वह कोरोना काल में समाज की सेवा कर सकें।