एयरफोर्स कर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, 27 जुलाई को ड्यूटी पर वापस लौटा था

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। शनिवार को ड्यूटी में तैनात एयरफोर्स कर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एयरफोर्स के अधिकारियों ने फोन पर परिजनों को सूचना दी तो परिवार मे कोहराम मच गया। घाटमपुर कस्बे में रहने वाले शुभम सिंह परिहार ने चार पहले एयरफोर्स ज्वाइन किया था। बेटे के मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शुभम का पार्थिर शरीर आज यानि रविवार को उनके पैतृक आवास पहुंचेगा।
घाटमपुर कोतवाली स्थित जवाहर नगर में रहने वाले शुभम सिंह परिहार जम्मू कश्मीर के उधमपुर में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। परिवार में माता-पिता, छोटा भाई, दो बहने और पत्नी मनीषा थी। शुभम की शादी 23 नवबर 2019 को फतेहपुर के हसनापुर गांव में रहने वाली मनीषा से हुई थी। शुभम एक महीने सात दिन की छुट्टी पर घर आया था, और बीते 27 जुलाई को ड्यूटी पर वापस लौटा था।
शुभम के पिता विजय बहादुर एचडीएफसी बैंक में गार्ड की नौकरी करते है। बेटे के सुसाईड की खबर सुनते ही वो गश खाकर गिर पड़े। वहीं मनीषा पति के मौत की खबर सुनकर अपनी गुमसुम हो गई है।
मां से कहा था जल्दी लौटकर आऊंगा
शुभम की मां ने बताया कि शुक्रवार शाम को बेटे से आखिरी बार बात हुई थी, परिवार के सभी सदस्यो से उसने बात की थी। बेटे की बातो से ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था कि वो इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
लौटकर आने पर बहन की शादी करने का किया था वादा
शुभम ने परिवार से वादा किया था कि अगली बार छुट्टी पर आउंगा तो ज्योति के लिए अच्छा लड़का देखकर शादी कर दूगां। बहन की शादी धूमधाम से करने का सपना देखा था।