कोरोना संक्रमण रोकने में असफल रही सूबे की सरकार- अखिलेश यादव

इटावा। सपा मुखिया अखिलेश यादव सफारी पार्क इटावा पहुंचे। उनके साथ पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र आर जेडी नेता तेजप्रताप यादव, अखिलेश यादव की बेटी भी सफारी पार्क पहुँची। सफारी पार्क का भ्रमण कर अधिकारियों से बात की।
सफारी पार्क की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में की चर्चा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण रोकने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना ने पीड़ित है प्रदेश के दो मंत्री इसका शिकार हो चुके है लेकिन प्रदेश सरकार कोरोना मरीजो के लिये अस्पताल तक नही बना पाई।
उन्होंने कहा कि सबको बीजेपी से बचने की जरूरत है। उनके आगमन की जानकारी के बाद वहां पर पहुचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़ते हुए अभिवादन किया और उनसे कहा कि कोरोना की बीमारी से बचो और खुद बचाओ और दूसरों को भी बचाओ। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में लायन सफारी का निर्माण कार्य कराया गया था जो और आगे जाएगा।
इटावा में कम से कम स्थान एक ऐसा बन गया जहां लोग परिवार के साथ आ सकते हैं और जो जानवर दुर्लभ है जो आसानी से देखे नहीं जा सकते है उन्हें एक जगह देखने का मौका मिल रहा है। शेर जो जंगल का राजा है उसका यह बहुत बड़ा सेंटर बना जा रहा है मैं समझता हूं यह देश का पहला सेंटर है जहां पर शेरों ने जन्म लिया है इस जगह की पहचान किसी और वजह से थी लेकिन आने वाले समय में लायन सफारी इटावा के लिए गर्व की बात होगी।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा की अभी तक तो लोगों का अपरहण होता है लेकिन उत्तर प्रदेश में एक अजीब सरकार है जहां बस हाईजैक हो गई है। इसी से कानून-व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा समाजवादियों को एक ही जाना चाहिये वाले बयान पर पल्ला झाड़ते हुए कहा की इस पर अलग से प्रेसवार्ता करूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की हर एक चाल से सावधान रहने की जरूरत है।