रिलीज़ हुआ फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा पार्ट, आलिया-आदित्य की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, छा गए संजय दत्त

0

बॉलीवुड (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग मूवी ‘सड़क 2’ का ट्रेलर (Trailer) रिलीज हो गया है। यह फिल्म 1991 की हिट फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा पार्ट है, जिसमें आगे की कहानी दिखाई गई है, जो सस्पेंस से भरी हुई है। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) द्वारा निर्देशित इस मूवी का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है।

‘सड़क 2’ के ट्रेलर में पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। इस पार्ट में दर्शकों को बदला और सस्पेंस (Suspense) दिखाई देगा। संजय दत्त, पूजा भट्ट की याद मेें अपनी जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन आलिया अपने प्रेमी के साथ कातिल को खोज रही हैं। तीन अलग-अलग लोगों की एक जर्नी का ताना-बाना बुना गया है, जिसकी कड़ी एक-दूसरे से जुड़ी हुई है।

सड़क 2 में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के अलावा पूजा भट्ट, जिस्सु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद नजर आएंगे।

फिल्म का प्रीमियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी (Disney Plus Hotstar VIP) पर होगा। ये फिल्म 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर रिलीज होने को तैयार है।