50 जूता मारके तुम्हें वहां से भगा दूंगा…अलीगढ़ DM और Ex CMS की बातचीत का कथित ऑडियो Viral

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह और पूर्व सीएमएस बी के गुप्ता का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वायरल ऑडियो में डीएम पूर्व सीएम एस को 50 जूते मारने की धमकी दे रहे हैं। दोनों के बीच हुई बातचीत के दौरान डीएम ने कई बार अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
वायरल हो रहे इस कथित ऑडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ये ऑडियो 2 महीने पहले का है, जिसमें डीएम तत्कालीन प्रभारी सीएमएस के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं।
वायरल कथित ऑडियो कुछ तरह है…
- Advertisement -
डीएम: अरे सुन लो भाई मेरी बात सुन लो। इसमें मुझे चीफ सेक्रेटरी को जवाब देना है। तुम बकवास कर रहे हो। मैं तुम से पूछ कुछ और रहा हूं और बता कुछ और दे रहे हो।
वीके गुप्ता: जी-जी
डीएम: जो दीनदयाल में मुख्यमंत्री जी के यहां से उस दिन फीडबैक लिया गया था। जिसमें तुमने आख्या भेजी थी। जो उसने शिकायत की थी, उसके निस्तारण के बारे में पूछ रहा हूं मैं। उसका न बताकर फालतू वाली बात कर रहे हैं।
वीके गुप्ता: जी सर, उसे निकलवाकर अभी देख रहा हूं।
डीएम: पहले सुन लो यार। मैं क्या बोल रहा हूं, पहले सुनों।
डॉ. गुप्ता: जी-जी बताइए।
डीएम: अनिल कुमार ने यह कहा है कि वहां स्टाफ मरीजों की सुनता नहीं हैं। पानी मांगता रहा।
डॉ.गुप्ता: जी
डीएम: उसमें लिखा है कि पहले का स्टाफ अच्छा था। अब क्या? पहले कौन सा स्टाफ था? अनिल कुमार से पूछा आपने? अनिल कुमार है क्या आईसीयू में।
डॉ.गुप्ता: होंगे सर। होना चाहिए?
डीएम: उसमें पूछो कि कौन स्टाफ था? और उसने उसको नहीं सुना। उसको आपने हटा दिया। स्पष्ट आख्या चाहिए मुझे अभी।
डॉ.गुप्ता: वैसे तो मैंने सर हर एक वार्ड में।
डीएम: तुम तो यार बात सुनोगे नहीं। जवाब तुम्हें तो नहीं मुझे देना पड़ता है वहां पर।
डॉ. गुप्ता: जी बताईए।
डीएम: अब तुम…कर रहे हो। 50 जूता मारके तुम्हें वहां से भगा दूंगा। दिमाग खराब किए हो मेरा तो।
डॉ.गुप्ता: बताइए।
डीएम: जब स्पष्ट बात कर रहा हूं तो स्पष्ट जवाब दो न।
डॉ.गुप्ता: हां बताइए।
डीएम: जब लिखत पढ़त में गया है। गया है कि नहीं आपके पास प्रिंट?
डॉ. गुप्ता: जी-जी
डीएम: (अमर्यादित भाषा बोलते हुए) तुमको किसने बना दिया प्रभारी सीएमएस। कोई और दूसरा आदमी नहीं है जो बनकर के देख लेगा। ………। सवाल में क्या कर रहा हूं। बकवास। जब मुख्यमंत्री जी के यहां से…।