अलीनगर बांध को पहुंचा भारी नुकसान, ग्रामीण चिंता में पड़े

0

बाराबंकी। बैराजों के डिस्चार्ज से लाखों क्यूसेक पानी पाकर उफनाई सरयू का प्रकोप तराई के हजारो लोग झेल रहे है। चारो तरफ पसरा पानी अलीनगर रानीमऊ बांध को भी ठोकर मार रहा है। तेज चल रही हवा के साथ पानी के तेज थपेड़ो ने शुक्रवार को बोधिकपुरवा गांव के निकट बांध को जबरदस्त नुकसान पहुचाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पूर्व यहां मरम्मत की गई थी इसी जगह से थोड़ी दूर फिर बांध की हालत खस्ता हो रही है।

वर्तमान में सरयू नदी का जलस्तर 106.076 पर दर्ज लाल निशान से ऊपर .876 पर बह रही है। बाढ़ से प्रभावित आबादी के लिए जलस्तर कोई फिक्र की बात नही है क्योंकि गांव घर बार छोड़कर उन्होंने बांध या अन्य किसी ऊंचे स्थान पर डेरा डाल रखा है। शुक्रवार की सुबह एक नई मुसीबत सामने आ गई। गिदरापुर के मजरे बोधिकपुरवा के पास अलीनगर रानीमऊ बांध में पानी के तेज थपेड़ों ने काफी नुकसान पहुंचा दिया था।

अभी दो तीन दिन पूर्व इसी स्थान पर बांध जब क्षतिग्रस्त हो रहा था तो ग्रामीणों की सूचना पर तहसील प्रशासन ने सक्रिय होकर मरम्म्त कराई थी। बोरियां डालकर बांध की मरहम पट्टी की गई थी जिससे पानी बांध को नही छू पा रहा था।

- Advertisement -

आज एक बार फिर इसी जगह के पास सुबह से चल रही तेज हवा ने बांध के किनारे भरे पानी मे हलचल बढा दी पानी में इस कदर उथल पुथल शुरू हो गई कि तेज आवाज के साथ बांध से टकराने लगा। सुबह से दोपहर हो गई अब तक काफी नुकसान हो चुका है।

बोधिकपुरवा के रामधीरज इस जगह को दिखाते हुए कहते है जल्द मरम्मत नही की गई तो आफत आ जायेगी। सनावा के अकबाल बहादुर ने तत्काल बांध को सुरक्षित करने की जरूरत बताई। बांध को पहुंच रहे नुकसान की तस्वीर में साफ दिखाई देता है कि पानी तेज हवा का सहारा पाकर तलवार बन कर बांध के बड़े बड़े हिस्से को गिरा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.