लोक-कलाओं को सहेजने की कवायद में जुटा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 रखी गयी है। प्रयागराज से बाहर रहने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। एकेडमी ऑफ फोक मीडिया रिसर्च (Academy of folk media research) इस बार लोक-कलाओं के डाक्यूमेंटेशन का ऑनलाइन ट्रेनिंग-इंटर्नशिप प्रोग्राम 20 मई से करने जा रही है। जनसंचार व मीडिया स्टडीज के अतिरिक्त अन्य विषयों के भी जो विद्यार्थी, ऑडियो और प्रिंट डाक्यूमेंटेशन में रुचि रखता हो, वह अपना नाम, जन्मतिथि, शिक्षा, पता, फोन नं. ई मेल samajsevasadan.alld@gmail.com पर भेजकर सम्पर्क कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 रखी गयी है।
बता दें, प्रयागराज से बाहर रहने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें उनके शहर में डाक्यूमेंटेशन का काम सौंपा जा सकता है। ट्रेनिंग-इंटर्नशिप का प्रमाणपत्र तो मिलेगा ही साथ ही बेहतर डाक्यूमेंटेशन कार्य को माेनोग्राफ के रूप में प्रकाशित करने की भी योजना है।
इसकी प्रक्रिया सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के को-ऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा के निर्देशन में शुरू हुआ है। डॉ. चोपड़ा ने बताया कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य लोककलाओं के माध्यम से जनसंचार के नए प्रारूपों का विकास करना है।
जॉब अलर्ट: साइंटिफिक ऑफिसर सहित कई पदों के लिए निकली नौकरियां, पढ़ें क्या है जरूरी योग्यता