अम्बेडकरनगर: अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

0

अम्बेडकर नगर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। राजेसुलतानपुर पुलिस ने जिले के टाॅप टेन दो अपराधी साठ लीटर कच्ची शराब, दो सौ लीटर लहन व बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया।

साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को थाना राजेसुलतानपुर प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल मय फोर्स के साथ टॉप टेन अपराधी गया प्रसाद निषाद पुत्र रामहित निवासी खरुवइया थाना राजेसुलतानपुर को उसके साथियों राजेंद्र यादव पुत्र रामाश्रय और मुन्ना यादव पुत्र रामाश्रय निवासी खरुवइया थाना राजेसुलतानपुर को कच्ची देशी शराब बनाते समय दो शराब भट्टी और मय उपकरण और साठ लीटर कच्ची देसी शराब दो सौ लीटर लहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

बताते चलें कि गया प्रसाद निषाद पूर्व के एक मुकदमे में वांछित चल रहा है। जो अवैध रूप से कच्ची देशी शराब का माफिया बाताया जाता है। इस बाबत में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल ने कहा कि कोई भी व्यक्त कच्ची शराब बनाते या बेचते हुए मिल जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -