अमित शाह एम्स में भर्ती, थकान और चक्कर की थी शिकायत, हालत में सुधार

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। पिछले तीन-चार दिन से शरीर में दर्द हो रहा था। थकान और चक्कर की भी शिकायत थी। 8 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वे एक अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट में दी थी।
शाह को देर रात 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।
एम्स ने कहा- वह ठीक हैं, अस्पताल से अपने जरूरी काम कर रहे हैं