पिता की मामूली फटकार से क्षुब्ध होकर, बेटे ने खाया जहर

0

लखीमपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बीती शाम थाना हैदराबाद क्षेत्र (Hyderabad Area) के कैमहरी गांव में पिता की फटकार से क्षुब्ध होकर एक युवक ने जहर खा कर जान दे दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कैमहरी गांव निवासी विनोद कुमार(35) पुत्र अंगनेलाल की कैमहरा चौराहे पर पान की दुकान से गुटखा चुराने को लेकर दुकानदार अवधेश शुक्ला से कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग दिया। वहां से जब वह घर पहुंचा तो चोरी के आरोप एवं मारपीट को लेकर उसके पिता ने भी खरी-खोटी सुना दी। पिता की बातों से क्षुब्ध होकर उसने किसी विषाक्त पदार्थ (Toxic substances) का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गयी।

इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने विवश करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.