नहीं रहा बॉलीवुड का एक और अभिनेता, दूरदर्शन के फेमस शो से हुए थे “फेमस”

दूरदर्शन पर आने वाले फेमस शो 'नुक्कड़' में खोपड़ी का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। दूरदर्शन पर आने वाले फेमस शो ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया। बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से इंडस्ट्री अभी उभरा भी नहीं कि इस मशहूर एक्टर समीर खाखर के निधन ने इंडस्ट्री को एक और बड़ा धक्का दे दिया है।

एक्टर समीर खाखर का निधन-sandeshwahak

समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने बताया कि, उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि समीर बोरिवली के एमएम हॉस्पिटल में भर्ती थे।

बता दें, उन्होंने कई सुपरहिट शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है, वहीं इनका जादू सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में भी देखने को मिला था।

आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दबंगों ने किया कब्जा, जमीन जिला पंचायत के नाम, 10 पर एफआईआर