नवाबगंज में कोरोना से एक और मौत, लोगो में दहशत

0

गोण्डा। नवाबगंज विकास खंड के नगर व कस्बे में कोरोना के चलते शनिवार को दूसरी मौत हो गई। अभी 2 दिन पहले ही कोरोना के चलते भाजपा नेत्री पूर्व पालिका अध्यक्ष अंजू सिंह की मौत लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में हुई है।

नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनूप तिवारी ने बताया कि शनिवार को 49 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पड़ाव मोहल्ले के एक पेसेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को नगर के पड़ाव मुहल्ले के पराग (24 वर्ष) पुत्र भगौती सिंह की अयोध्या से लखनऊ इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गयी। चार दिन पहले ही भाजपा नेत्री व पूर्व पालिका अध्यक्ष नवाबगंज अंजू सिंह की कोरोना से मौत हुई है। एक ही मोहल्ले में हुई दो मौतों से लोगों में दहशत है।