Anti-mask ऑपरेशन में प्रयागराज जोन में, कार्रवाई ना के बराबर

प्रयागराज (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशभर में जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन न करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। कहीं पर जुर्माना वसूला जा रहा है तो कहीं FIR हो रही है। प्रदेश भर में चले इस ऑपरेशन में प्रयागराज जोन में कार्रवाई सबसे कम हुई है।
Allahabad High Court में फाइल की PIL
बताया जा रहा है कि कोरोना से बचाव और जागरूकता न होने पर किसी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में पीआईएल की है। सरकार ने प्रदेशभर में चले अभियान और कार्रवाई का आंकड़ा हाईकोर्ट में पेश किया है। आईजी केपी सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रयागराज ही नहीं पूरे प्रदेश में यह अभियान चला है।
प्रयागराज जोन फिसड्डी
पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि मास्क न पहने पर लखनऊ जोन में 1,69,308 लोगों से जुर्माना वसूला गया जबकि प्रयागराज जोन में सिर्फ 65,857 के खिलाफ कार्रवाई की गई। लखनऊ जोन में 34,650 व्यक्तियों पर मुकदमे दर्ज हुए जबकि प्रयागराज ज़ोन में सिर्फ 13,457 मुकदमे दर्ज हुए। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में प्रयागराज जोन फिसड्डी साबित हुआ है।
इस प्रकरण पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरू से ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसलिए कम लोगों पर कार्रवाई हुई है।