दिल्ली रोड पर चलाया गया पाॅलिथिन विरोधी अभियान, जुर्माना वसूला

सहारनपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। नगर निगम द्वारा आज दिल्ली रोड पर चलाये गए पॉलिथीन विरोधी अभियान के तहत अनेक दुकानों से पाॅलिथिन जब्त कर 5700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। निगम द्वारा दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में यदि उनके द्वारा पॉलिथीन का उपयोग किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर बुधवार को प्रर्वतन दल अधिकारी कर्नल बीएस नेगी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजबीर व अपनी टीम के साथ दिल्ली रोड पहुंचे और अनेक दुकानों पर छापेमारी शुरु की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
निगम की टीम ने अनेक दुकानों की तलाशी के दौरान काफी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की और 5700 रुपये का जुर्माना वसूला। कर्नल नेगी ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे भविष्य में पॉलिथीन का उपयोग सामान बेचने में न करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नेगी ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि यदि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है तो पॉलिथीन का उपयोग बंद करना होगा।

उन्होंने कहा कि वर्षा के समय शहर में जल भराव का सबसे बड़ा कारण ये पॉलिथीन ही है। नालों में पॉलिथीन जमा हो जाने के कारण पानी की निकासी बंद हो जाती है जिससे बारिश के समय पानी नाले नालियों से निकल कर बाहर सड़क पर आ आता है। कार्रवाई के दौरान प्यार सिंह, नरेश चंद, हेमराज, शिवकुमार व जगपाल आदि भी मौजूद रहे।