कुल्हाड़ी से हमला कर अधेड़ की हत्या

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। कन्नौज जिले के सिकंदरपुर चौकी में रहने वाले एक अधेड़ को गाली गलौज की शिकायत करना महंगा पड़ा। पुलिस से शिकायत करने से नाराज आरोपी युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर 50 वर्षीय रणवीर की हत्या कर दी। रणवीर को बचाने आयी उसकी दो बेटियां भी हमले में घायल हो गयी।
पुलिस ने घायल दोनों बेटियों को अस्पताल पहुचाया है। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छिबरामऊ कोटवाली के क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी निवासी श्याम बाबू ने 50 वर्षीय रणवीर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। अपने पिता रणवीर को बचाने आयी दोनों बेटियां भी श्याम बाबू के हमले में घायल हो गयी।
जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार आरोपी श्याम बाबू आये दिन रणवीर के परिवार को गाली गलौज करता था जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। इसी स नाराज होकर उसने आज कुल्हाड़ी से हमला कर रणवीर की हत्या कर दी।
- Advertisement -