शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पुलिस पार्टी पर हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद-3 घायल

0

श्रीनगर. स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि 3 पुलिसकर्मी घायल हैं। हमला श्रीनगर सिटी के बाहरी इलाके में हुआ। बता दें, इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकियों के तीन ठिकाने ध्वस्त किए थे।

पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है। 12 अगस्त को भी बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी को निशाना बनाया था।

सीआरपीएफ पार्टी पर भी हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में बीते एक जुलाई को सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें एक जवान शहीद हो गया था, 3 जख्मी हुए थे। आतंकियों की फायरिंग की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। मारे गए व्यक्ति के साथ उनका 3 साल का पोता भी था। सिक्योरिटी फोर्सेज ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया था।

जुलाई तक घाटी में मारे गए 128 आतंकी
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने 30 जून को बताया था, अब तक 128 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें 70 हिजबुल मुजाहिदीन, 20-20 लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के थे। बाकी दूसरे आतंकी संगठनों के थे। डीजीपी के मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकियों के लॉन्च पैड सक्रिय हैं। वहां से भारत में आतंकी भेजने की लगातार कोशिश की जा रही।