पुरानी रंजिश में घर में घुसकर युवक पर हमला, गम्भीर

0

मोहनलालगंज, लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। निगोहाँ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट में एक पक्ष के 5 तथा दूसरे पक्ष से एक लोग घायल हुए। निगोहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी भेजा। पीड़ित की तहरीर पर जानलेवा हमला, बलवा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वही, पीड़ित के परिवारीजनों का आरोप है घायल सुनील ढाई घंटे तक थाने में तड़पता रहा और पुलिस इलाज के बजाय घायलावस्था में उसे थाने मे बैठाये रखा परिजनों ने निगोहाँ पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थाने मे मौजूद ग्रामीणों के विरोध पर इंस्पेक्टर ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज के लिये भेज कर तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई मे जुटी है।

निगोहां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले अनमोल शुक्ला के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। रविवार रात करीब 10 बजे अनमोल अपने परिवार के मुकेश, शशि,शैलू व कुछ अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर पर हमला बोल दिया। और गाली गलौज करते हुए उस पर हमला बोल दिया। शोरगुल सुनकर बचाने के लिए उनकी पत्नी सीता व परिवार के शिवकुमारी, रामचंदर, अर्चना व मनोज दौड़े तो आरोप है कि आरोपितों ने इन लोगों पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया।

- Advertisement -

इस मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ सभी घायल निगोहां थाने पहुंचे । परिवारीजनों ने बताया कि मौके पर मौजूद एक दारोगा ने बिना तहरीर के इलाज कराने से साफ मना कर दिया। पीड़ित की तरफ से बताया गया कि, देर रात उसे तहरीर लिखने वाला कोई नहीं मिला और लगभग ढाई घंटे तक थाने में तड़पता रहा। जिसके बाद थाने के पास में एक पड़ोसी को उठाया और तहरीर लिखाई। जिसके बाद निगोहां पुलिस ने ढाई घंटे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। एसएसआई रामफल मिश्रा ने बताया को मुकदमा दर्ज कर,जांच को जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.