हमलाकर मां-बेटे को किया घायल, पुलिस ने दर्ज की एनसीआर

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। मामूली विवाद में गांव के दबंगों द्वारा एक परिवार को जमकर लाठियों से पीटा गया। आरोप है कि बेटे को छुड़ाने गई एक महिला को निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया। महिला को भी विरोध करने पर लाठियों से पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने महज एनसीआर दर्ज किया है।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से एनसीआर दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम गोनवा के मजरा सूबेदार पुरवा की है। यहां की निवासी महिला नीलम वर्मा ने दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार की सुबह उसका बेटा शौच के लिए बाहर गया था।
लौटते समय गांव के कुछ लोगों ने उसे गाली देना शुरू किया। जब उसने मना किया तो करीब आधा दर्जन से अधिक लोग एकत्र हो गए और उसे मारने पीटने लगे। जब वह और उसके परिवार के लोग बेटे को बचाने के लिए दौड़े तो उनकी भी पिटाई की जाने लगी, बल्कि महिला नीलम देवी को निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया। वह अपने को निर्वस्त्र होने से बचाने के लिए दौड़ने लगी तो उसे रास्ते पर गिरा लिया गया और लाठी से उसे जमकर पीटा गया।
- Advertisement -
उसी बीच एक महिला ने उसके बेटे पर हंसिया से वार कर दिया जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है। महिला की पिटाई और उसके खून से सनी चेहरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर पुलिस ने नीलम वर्मा की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज किया है और मारपीट में घायल हुए चार लोगों नीलम वर्मा, पिंकी वर्मा, अनिल वर्मा एवं अभिषेक वर्मा का मेडिकल परीक्षण कराया है।
घायल पिंकी वर्मा का कहना है कि जब वह रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी सारी बातें न लिखकर मामूली तौर पर एनसीआर दर्ज करने की तहरीर तैयार करवाई। उसके बाद वह अपनी रिपोर्ट की कॉपी मांगने के लिए कई बार गई तो पुलिस वालों ने उसे भगा दिया।
कोतवाल राजनाथ सिंह बताते हैं कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल परीक्षण के आधार पर विवेचना में धाराओं को तरमीम किया जाएगा। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।