अयोध्या: खतरे के निशान से 45 सेमी नीचे 92.280 पर पहुंचा सरयू का जलस्तर

अयोध्या (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सरयू नदी, लाल निशान 92.730 सेमी को पार कर 92.860 सेमी पर बहने वाली नदी तेजी से वापस लौटते हुए कटान का खतरा दो गुना कर दिया है। केंद्रीय जल आयोग (Central water commission) के अयोध्या कार्यालय के मुताबिक जिले में सरयू नदी का जलस्तर बृहस्पतिवार (Thursday) शाम 5 बजे 92.280 सेमी पहुंच गया है। अभी और घटने का अनुमान है।
वहीं बाढ़ के जानकारों का कहना है कि लगातार जलस्तर (Water level) बढ़ने से पानी के सम्पर्क में आने वाली भूमि बेहद नम (Moist) हो चुकी है। जिससे कटान का खतरा दोगुना हो चला है। जिले के रुदौली तहसील, सोहावल व सदर तहसील के कई गांव बाढ़ की जद में आते हैं। यहां फसले जलमग्न होने से पशुओं के चारे के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं। बाढ़ प्रभावित रुदौली तहसील क्षेत्र के सड़री पसैया, नैपुरा, मुतौली, जैथरी उधरौरा, रसूलपुर व सबसे ज्यादा महंगू का पुरवा के किसानों को क्षति हो रही है।
इसी तरह कैथी, सल्लाहपुर व अब्बुपुर गांव के लोगों की भी जमीन कटान की परिधि में फंसी है। सोहावल तहसील (Sohawal Tehsil) के रौनाही तटबंध, सदर के पूराबाजार सरायरासी क्षेत्र के किसानों को अब पशुओं की बीमारी का भय सता रहा है। वहीं आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौधौगिकी विश्वविद्यालय (University of Agriculture and Technology) कुमारगंज अयोध्या के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ कर 34 डिसे जबकि न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 28 पर पहुंच गया। इस दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत रही। दक्षिणी-पूर्वी हवा के साथ 1.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 24 घन्टे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना है।