सावन में बाबा आनंदेश्वर धाम के पट रहे बंद

कानपुर। इतिहास में पहली बार कानपुर के सुप्रशिद्ध मंदिर बाबा आनंदेश्वर धाम परमट में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन व बम बम के जयकारों की जगह मंदिर के अंदर व बाहर सिर्फ और सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया।
कोरोना काल के चलते कुछ दिन पहले सभी धर्म गुरुओ के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने ये आदेश दिया था कि 31 जुलाई तक धार्मिक स्थल नही खुलेंगे। शिव भक्तों को आस थी की सावन में मंदिर खुल जाएंगे मगर ऐसा नहीं हुआ कोरोना के चलते सावन के प्रथम सोमवार को मंदिर में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें : भू माफिया की टॉप टेन सूची में नहीं है विकास दुबे का नाम!
क्षेत्रीय पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री सावन के पहले सोमवार को मंदिर पहुंची और बाहर से ही दर्शन किये उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सावन में बाबा के दर्शन नहीं हो पाये भक्तों को निराशा तो है लेकिन महामारी से बचने के लिए यह जरूरी है।