बाबा रामदेव की नहीं थम रहीं मुश्किलें, वकील ने भेजा लीगल नोटिस

0

गोण्डा। कोरोना से बचाव के लिए ‘कोरोनिल’ दवा बनाने को लेकर विवादों में घिरे योग गुरू बाबा रामदेव की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। अब जिले के एक अधिवक्ता ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने योग के जनक महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल करके अकूत सम्पत्ति अर्जित कर ली है, जबकि पतंजलि की जन्मस्थली आज भी उपेक्षा की शिकार है, जहां योग गुरू ने कभी आना तक मुनासिब नहीं समझा।

चर्चित योग गुरू बाबा रामदेव कोरोना की दवा ‘कोरोनिल’ को लेकर विवादों में घिरे गये हैं। इसी क्रम में उन पर एक और मुसीबत आन पड़ी है। इस बार मुसीबत महर्षि पतंजलि के नाम का लगातार कई वर्षों से इस्तेमाल करने के कारण आयी है। कहा गया है कि जिस पतंजलि के नाम का उन्होंने प्रयोग किया है, गोण्डा जिले के वजीरगंज क्षेत्र के कोंडर गांव में स्थित उनकी जन्मस्थली आज पूरी तरह से उपेक्षा की शिकार है। सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे गोण्डा के रहने वाले एक वकील ने बाबा रामदेव को योग जनक महर्षि पतंजलि के नाम का दोहन करने, व्यवसायीकरण करने एवं उनके नाम का इस्तेमाल करने के लिए लीगल नोटिस देते हुए कहा है कि नोटिस रिसीव के बाद सात दिन के अंदर अगर जवाब नहीं मिलता है तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के वकील शिवकुमार त्रिपाठी का कहना है कि जिस तरह बाबा रामदेव ने योग जनक महर्षि पतंजलि के नाम का व्यवसायीकरण और उनके नाम का दोहन किया है, ऐसे में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि जिस नाम का उन्होंने प्रयोग किया है, आज उनकी जन्मस्थली उपेक्षा की शिकार है। वहां पर रहने वाले साधु संत का भी कोई पुरसाहाल नहीं है और न ही बाबा रामदेव ने आज तक कभी महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि कोंडर गांव आना मुनासिब समझे। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शिवकुमार का यह भी कहना है कि नोटिस रिसीव होने के 7 दिन के अंदर अगर उन्हें जवाब नहीं मिलता है तो वह कोर्ट की शरण में जाकर बाबा रामदेव के खिलाफ पीआईएल दायर करेंगे। उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि जिस तरह कई वर्षों से महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल कर बाबा रामदेव ने करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाई है। उसमें से जितना भी प्रॉफिट हुआ है उसका 50 प्रतिशत शेयर बाबा रामदेव कोंडर गांव में बनी महर्षि पतंजलि की छोटी सी जन्मस्थली को दें तथा योगजनक की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित कराएं।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.