बहराइच: ट्यूबवेल में मिली युवक की लाश

नानपारा,(बहराइच)। ट्यूबवेल में गुरुवार को सुबह एक युवक की लाश मिली है। ट्यूबवेल में पानी में बहुत कम था। युवक बुधवार की शाम से लापता था, परिजन उसकी परिजन तलाश कर रहे थे। गुरुवार को सुबह शव मिलने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। प्रधान व परिजनों की सूचना पर पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
नानपारा कोतवाली के भटेहटा गांव निवासी 35 वर्षीय ननाऊ उर्फ केवल प्रसाद पुत्र मनोहर बुधवार की शाम घर से बाहर निकला। देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। रात भर परिजन उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाशते रहे, किन्तु उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को सुबह लगभग दस बजे खेत की ओर गए लोगों ने भटेहठा गांव के बाहर स्थित ट्यूबवेल में युवक की लाश देखी। उसकी पहचान ननाऊ उर्फ केवल प्रसाद के रूप में होते ही लोग सन्न रह गए। लाश पानी में पड़ी थी हालांकि ज्यादा पानी नहीं था।
जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दिया है। नानपारा कोतवाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।
- Advertisement -