बहराइच: मगरमच्छ के हमले में ग्रामीण घायल

0

बहराइच। मवेशी चराने गए ग्रामीण को पहाड़ी नाला पार करते समय मगरमच्छ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मगरमच्छ ग्रामीण को पानी में खींच रहा था, इस बीच कुछ साहसी ग्रामीणों ने उसे मगरमच्छ के जबड़ों से खींच कर बचा लिया। गंभीर रूप से घायल को मोतीपुर सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।

कतर्नियाघाट के मुर्तिहा रेंज में जंगल से सटे हरखापुर गांव निवासी 55 वर्षीय निसार पुत्र मन्सूर रोजाना की तरह मंगलवार को अपनी भैंस चराने को बगुलिहा फार्म गया था। फार्म से सटा हरखापुर के मजरा त्रिमोहानी घाट वन इलाका है। बड़ा फार्म होने से उसके अगल-बगल के गांवों से भी काफी संख्या में जानवर चरने आते हैं। एरिया नैंसी में जाने के लिए बीच में त्रिमुहानी नदी का नाला पड़ता है। निसार उसी नैंसी इलाके से भैंस चराकर मंगलवार को नाले के उस पार जाने के लिए नाले में घुसा, तभी अचानक मगरमच्छ आ गया, और उसने निसार को दबोच लिया।

उसके शोर मचाने पर अन्य चरवाहे वहां पहुंचे। इन लोगों ने काफी मशक्कत करके उसे मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ा लिया। मगरमच्छ के हमले में निसार का बायां हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है। निसार को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाने के बाद इलाज के लिए परिजन घायल को सीएचसी मोतीपुर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना डीएफओ को दी गई है। सीएचसी मिहींपुरवा के डॉक्टरों ने निसार की हालत गंभीर होने पर बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि मगरमच्छ के हमले की जानकारी मिली है। वन महकमे की टीम मौके पर भेजी गई है।