बहराइच: ट्रैक्टर पलटने से दबकर युवक की मौत

0

बहराइच। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के थाना जरवल रोड अंतर्गत ग्राम सभा बदलू पुरवा में एक युवक की ट्रैक्टर के पलट जाने से दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय रामू गोस्वामी पुत्र बृजमोहन गोस्वामी निवासी गोसाई पुरवा थाना जरवल रोड अपने ट्रैक्टर से बदलू पुरवा में गांव में भाड़े पर धान की रोपाई हेतु खेत की किंदायी कर रहा था। खेत मे कीचड़ और पानी ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर अचानक किसी कारणवश फंस गया। जिसे वह ट्रैक्टर में बंधे रोटोवेटर को निकालकर दोबारा ट्रैक्टर निकालने के प्रयास में अचानक ट्रैक्टर पलट गया।

उसके पलटने से रामू गोस्वामी उस ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जब तक स्थानीय लोग पहुंच कर कुछ प्रयास करते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। काफी जद्दोजहद के बाद तीन ट्रैक्टरों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करके उसके शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाँढस बांधते हुए मुआवजा का आश्वासन दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवयुवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.